विज्ञापन सं. एनएपीएस/एचआरएम/अप्रेंटिस/02/2024
एनएपीएस में ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस एवं स्नातक अप्रेंटिस की नियुक्ति
Swach Bharat
Swach Bharat
Swach Bharat

एनएपीएस में ट्रेड अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस एवं स्नातक अप्रेंटिस की नियुक्ति के लिए दिनांक 13 सितम्बर 2024 (10:00 बजे) से ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ होगा | आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 03 अक्टूबर 2024 को अपरा‍ह्न 16:00 बजे समाप्‍त हो जाएगा।
बारंबार पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्‍न: 1 मुझे अपने ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट आउट को कहां भेजना चाहिए ?
उत्‍तर: ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट कहीं भी नहीं भेजना है। दस्‍तावेज पुष्टि/ प्रमाणपत्र पुष्टि के समय, अन्‍य दस्‍तावेजों के साथ ही, विज्ञापन में वर्णित सभी कागजात व ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट भी लाना होगा।
प्रश्‍न: 2 क्‍या मुझे अपनी योग्‍यता, जाति, नि:शक्‍तता आदि के प्रमाणपत्रों / दस्‍तावेजों की प्रतियां आदि भेजनी चाहिए ?
उत्‍तर: एनपीसीआईएल को कोई भी दस्‍तावेज न भेजें।
प्रश्‍न: 3 मैंने अंतिम सत्र परीक्षा / वर्षांत परीक्षा में भाग लिया है परंतु मेरा परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है। क्‍या मैं आवेदन का पात्र हूँ ?
उत्‍तर: नहीं
प्रश्‍न: 4 मैंने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है किंतु मैं अपनी पंजीकरण संख्‍या भूल गया हूँ और मैंने ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट भी नहीं लिया है। मुझे क्‍या करना होगा ?
उत्‍तर: आप अपना ई-मेल चेक करें। पंजीकरण के बाद, प्रत्‍येक अभ्‍यर्थी को उसके पंजीकरण संख्‍या एवं नाम वाली एक ई-मेल भेजी जाती है।
प्रश्‍न: 5 मैं अपने आवेदन की स्थिति कैसे पता लगा सकता हूँ ?
उत्‍तर: ‘आवेदक लॉगइन’ पर क्लिक करें और प्रासंगिक विवरण भर कर अपने आवेदन की स्थिति ज्ञात करें।
प्रश्‍न: 6 क्या मुझे आवेदन शुल्‍क जमा करना है?
उत्‍तर: नहीं
प्रश्‍न: 7 मैं एससी / ओबीसी आवेदक हूँ किंतु मेरे पास जाति प्रमाणपत्र नहीं है। क्‍या मैं सामान्‍य अभ्‍यर्थी के रूप में आवेदन कर सकता हूँ ?
उत्‍तर: यदि आप चाहे तो ‘सामान्‍य’ वर्ग के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं बशर्ते कि आप इस वर्ग की अर्हताएं पूरी करते हों। इस स्थिति में आपको ‘सामान्‍य वर्ग’ का अभ्‍यर्थी माना जाएगा और बाद में किसी भी चरण में आपको अपना वर्ग बदलने की अनुमति नहीं होगी। आप किसी प्रकार की रियायात/ छूट के हकदार नहीं होंगे।
प्रश्‍न: 8 अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भी मुझे एक्टिवेशन ई-मेल नहीं प्राप्‍त हुआ है। क्‍यों ?
उत्‍तर: एक्‍टीवेशन ई-मेल आपके ई-मेल बॉक्‍स्‍ड के स्‍पैम/ जंक फोल्‍डर में चला गया होगा। कृपया इन्‍हें देखें।
प्रश्‍न: 9 अपना पंजीकरण पूरा करने के उपरांत भी मुझे कोई एसएमएस नहीं प्राप्‍त हुआ है। क्‍यों?
उत्‍तर: यदि आपके द्वारा प्रविष्‍ट किया गया मोबाइल नं. ट्राई एनसीपीआर सूची (पहले इसे डीएनडी कहा जाता था) में है, तो आप पंजीकरण के बाद एसएमएस चेतावनी नहीं देख पाएंगे। यदि आप एनपीसीआईएल में भर्ती से संबंधित भावी एसएमएस चेतावनी प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो अपने सेवा प्रदाता से अपना मोबाइल नं. एनसीपीआर सूची से निकलवा लें ।
प्रश्‍न: 10 क्‍या मुझे अपने मूल दस्‍तावेजों की स्‍कैन्‍ड प्रतियां अपलोड करनी पड़ेंगी ?
उत्‍तर: हाँ, ऑनलाइन आवेदन भरते समय अभ्‍यर्थियों को स्कैन्‍ड प्रतियां अपलोड करने की आवश्‍यकता है।
प्रश्‍न: 11 मैं अपना लॉगइन आईडी / यूज़र नेम भूल गया हूं।
उत्‍तर: लॉगइन आईडी ई-मेल में दी गई है जिसे ऑनलाइन पंजीकरण के बाद भेजा गया था। आप 'फॉरगॉड यूजर नेम'' लिंक का प्रयोग करते हुए भी लॉगइन आईडी/यूजर नेम पुन: प्राप्‍त कर सकते हैं।
प्रश्‍न: 12 मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूँ / ये खो गया है।
उत्‍तर: पासवर्ड, 'फॉरगॉट पासवर्ड' लिंक का प्रयोग करते हुए रीसेट किया जा सकता है।
प्रश्‍न: 13 क्‍या स्‍कैन्‍ड फोटोग्राफ व हस्‍ताक्षर अलग से भेजे जाने हैं ?
उत्‍तर: नहीं। इन्‍हें आवेदन भरते समय अपलोड किया जाना है।
प्रश्‍न: 14 मैं एक फ्रेशर हूँ। क्‍या मैं आवेदन कर सकता हूं ?
उत्‍तर: हाँ, बशर्ते कि आप, विस्‍तृत विज्ञापन में वर्णित मानदण्‍ड पूरे करते हों और आपके पास मूल वैध प्रमाणपत्र हों।
प्रश्‍न: 15 क्‍या नकली दस्‍तावेज जमा करने के मामले में कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी ?
उत्‍तर: हाँ, अभ्‍यर्थी को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति से वंचित कर दिया जाएगा।
प्रश्‍न: 16 मैंने अपना फार्म लगभग भर लिया था किंतु तब तक मेरा कंप्‍यूटर क्रैश हो गया। क्‍या मैं इसे दुबारा भर सकता हूँ ?
उत्‍तर: हाँ, यदि आपने ड्राफ्ट के रूप में सेव किया है तो आप फिर से लॉगइन करके रिज्यूम फिलिंग फार्म कर सकते हैं। यदि सेव नहीं किया है तो फार्म दुबारा भरें।
प्रश्‍न: 17 क्‍या फार्म भरते समय मैं भिन्‍न मोबाइल नंबर का प्रयोग कर सकता हूँ ?
उत्‍तर: नहीं, अभयर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन प्रपत्र में केवल एक सक्रिय मोबाइल नंबर ही भरें।
प्रश्‍न: 18 पीडब्‍ल्‍यूबीडी अभ्‍यर्थियों को किस वर्ग के अंतर्गत रखा जाएगा ?
उत्‍तर: पीडब्‍ल्‍यूबीडी अभ्‍यर्थियों को उनके अपने वर्ग जैसे सामान्‍य/एससी/एसटी/ओबीसी आदि वर्ग के अंतर्गत रखा जाएगा
प्रश्‍न: 19 मैं मधुमेह/उच्‍च रक्‍त चाप से पीडि़त हूं, क्‍या मैं नियोजन के लिए अनफिट माना जाउंगा/गी?
उत्‍तर: चयनित अभ्‍यर्थियों का नियोजन, प्राधिकृत चिकित्‍सा अधिकारी द्वारा उनके चिकित्‍सीय रूप से स्‍वस्‍थ पाए जाने पर निर्भर होगा/ होगी।
प्रश्‍न: 20 मैं महिला अभ्‍यर्थी हूँ, क्‍या मैं आवेदन कर सकती हूँ ?
उत्‍तर: जी हाँ
प्रश्‍न: 21 क्‍या मुझे सभी मूल प्रमाण लाने होंगे ?
उत्‍तर: जी हाँ
प्रश्‍न: 22 प्रमाणपत्रों का सत्‍पापन कब किया जाएगा?
उत्‍तर: प्रशिक्षण का कार्यभार ग्रहण करते समय प्रमाणपत्रों का सत्‍पापन किया जाएगा।
प्रश्‍न: 23 मैंने अपने हस्‍ताक्षर अपलोड किए हैं किंतु मैं इसे जमा किए गए फार्म में देख नहीं पा रही/रहा हूँ।
उत्‍तर: हस्‍ताक्षर को आवेदन पत्र में प्रिंट नही किया जाएगा। तथापि, कार्यभार ग्रहण करते समय, अभ्‍यर्थी को प्रिटआउट लेने के बाद इस पर हस्‍ताक्षर करने होंगे।
प्रश्‍न: 24 यदि अनेक आवेदन हों तो किस आवेदन का चयन किया जाएगा?
उत्‍तर: अनेक आवेदनों के मामले में, केवल नवीनतम आवेदन पर विचार किया जाएगा।
प्रश्‍न: 25 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए क्‍या मुझे सभी आंकड़ों को सफलतापूर्वक भरने की जरूरत है?
उत्‍तर: पंजीकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी करने के लिए सभी खण्‍डों की अनिवार्य फील्‍डों को भरा जाना जरूरी है।
प्रश्‍न: 26 क्‍या प्रमाणपत्र पुष्टि के लिए मुझे प्रमाणपत्रों की प्रतियां लानी चाहिए?
उत्‍तर: जी हां, प्रशिक्षण का कार्यभार ग्रहण करने के दौरान मूल प्रमाणपत्र व उनकी प्रतियां लानी है।
प्रश्‍न: 27 स्‍क्रीन्‍ड इन न किए गए अभ्‍यर्थियों को क्‍या कोई अलग से सूचना दी जाएगी?
उत्‍तर: जी नहीं
प्रश्‍न: 28 पंजीकरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद यह मुझे होम पेज पर भेजता है, मुझे क्‍या करना चाहिए?
उत्‍तर: अब आप अपना यूजर नेम व पासवर्ड प्रयोग करते हुए पुन: लॉगइन कर सकते हैं।
प्रश्‍न: 29 क्‍या मुझे सभी दस्‍तावेज अपलोड करना है?
उत्‍तर: जी हां, ऑनलाइन फार्मेट के अनुसार। तथापि, चयन के बाद, दस्‍तावेज पुष्टि के समय अभ्‍यर्थी को आवेदन पत्र पर, इसका प्रिंटआउट लेने के बाद पुन: हस्‍ताक्षर करने हैं।
प्रश्‍न: 30 आवेदन जमा करने के बाद क्‍या मैं अपने विवरण को एडिट कर सकूंगा/सकूंगी?
उत्‍तर: जी नहीं
प्रश्‍न: 31 पीडब्‍ल्‍यूबीडी के लिए कितना न्‍यूनतम नि:शक्‍तता प्रतिशत अनुमन्‍य है?
उत्‍तर: 40 प्रतिशत। कृपया विस्‍तृत विज्ञापन का संदर्भ लें।
प्रश्‍न: 32 मैं एक ओबीसी अभ्‍यर्थी हूँ, किंतु क्रीमी लेयर के अंतर्गत अनुच्‍छेद के आने पर क्‍या मुझे ओबीसी के रूप में कोई छूट मिलेगी?
उत्‍तर: जी नहीं
प्रश्‍न: 33 क्‍या एससी / एसटी / ओबीसी, ईडब्‍ल्‍यूएस व पीडब्‍ल्‍यूबीडी अभ्‍यर्थियों के लिए अंको के प्रतिशत में कोई छूट है?
उत्‍तर: जी नही। शैक्षिक योग्‍यता के मामले में कोई छूट नहीं है।
प्रश्‍न: 34 मैंने ऑनलाइन आवेदन भर दिया है। क्‍या मेरे आवेदन पर विचार न किए जाने की कोई संभावना है?
उत्‍तर: आवेदित पत्र की पात्रता पूरी करने वाले व सही ढंग से भरे गए आवेदनों को सामान्‍यतया निरस्‍त नहीं किया जाएगा। तथापि, आवेदन निरस्‍त किए जाने से बचने के लिए; अभ्‍यर्थी को सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि: 1. समान विवरण के साथ अनेक आवेदन न भरे जाएं, 2. केवल उपयुक्‍त सूचना ही ऑनलाइन आवेदन में भरी जाए।
प्रश्‍न: 35 वेबसाइट से एससी / एसटी / ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्‍ल्‍यूएस / पीडब्‍ल्‍यूबीडी प्रमाणपत्र का प्रारूप व जो प्रमाणपत्र मेरे पास हैं, में भिन्‍नता है। क्‍या यह ठीक है?
उत्‍तर: प्रमाणपत्र केवल विहित प्रारूप के अनुरूप ही होना चाहिए।
प्रश्‍न: 36 मेरे पास पिछले वर्षों के ईडब्‍ल्‍यूएस प्रमाणपत्र हैं?
उत्‍तर: केवल वर्तमान वित्‍तीय वर्ष अर्थात 2024-25 के दौरान जारी किए गए ईडब्‍ल्‍यूएस प्रमाणपत्र ही वैध हैं।
प्रश्‍न: 37 मैंने विज्ञापन में अधिसूचित विषय-क्षेत्र की बजाए किसी अन्‍य विषय-क्षेत्र में पाठ्यक्रम किया है। क्‍या मैं पात्र हूँ।
उत्‍तर: केवल विज्ञापन में अधिसूचित विषय-क्षेत्र ही पात्र हैं।
प्रश्‍न: 38 मैं एक ईडब्‍ल्‍यूएस/एससी/एसटी/ओबीसी आवेदक हूं किंतु मेरे पास जाति/वर्ग प्रमाणपत्र नहीं है। क्‍या मैं सामान्‍य अभ्‍यर्थी के रूप में आवेदन कर सकता हूँ ?
उत्‍तर: जी हां, यदि आप चाहें तो अपने वर्ग को 'सामान्‍य' बताते हुए ऐसा कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपकी पात्रता 'समान्‍य' वर्ग के रूप में आंकी जाएगी और बाद में किसी भी समय आपको अपना वर्ग बदलने की छूट नहीं दी जाएगी। आपके लिए कोई भी रियायत/छूट लागू नहीं होगी।
प्रश्‍न: 39 मैंने कक्षा 10वीं की परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण की है तथा कोविड-19 महामारी के कारण, बिना अंक एवं प्रतिशत प्रदान किए उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है । क्या मैं आवेदन कर सकता हूँ ?
उत्‍तर: हाँ, वे अभ्यर्थी जिन्होनें वर्ष 2021 में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है तथा वे कोविड-19 महामारी के कारण केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी विशेष आदेश के अनुसरण में बिना अंक प्रतिशतता प्रदान किए उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, पद हेतु आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
प्रश्‍न: 40 क्या मैं एक से अधिक पद पर आवेदन कर सकता/सकती हूँ?
उत्‍तर: हाँ, बशर्ते कि आप विज्ञापन की सभी शर्तों को पूरा करते हो। इसके अतिरिक्त, विभिन्न पदो के लिए भर्ती प्रक्रिया एक ही दिन संचालित की जाती हैं, तो अभ्यर्थी को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी एक पद का विकल्प लेना होगा।
किसी विसंगति के लिए विस्‍तृत विज्ञापन में प्रकाशित विवरण/प्रावधान/शर्तें मान्‍य होंगी। किसी पृष्‍ठ के हिंदी व अंग्रेजी संस्‍करणों में विसंगति होने पर अंग्रेजी संस्‍करण के विवरण मान्‍य होंगे।